By: एबीपी न्यूज वेब डेस्क | Updated at : 30 Sep 2018 03:04 PM (IST)
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप अपने यूजर्स को लेकर इस बात का एलान कर चुका है कि वो अब अपने भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के भीरत डिलीट कर सकते हैं. इससे कई यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. लेकन कई बार ऐसा होता है कि अगर आपको किसी ने कोई मैसेज भेजा और उसे डिलीट कर दिया तो आप ये सोचने पर मजूबर हो जाते हैं कि आखिर उस मैसेज में ऐसा क्या था जिसे डिलीट कर दिया गया. तो चलिए हम आज आपको बताते हैं कि अगर कोई ऐसा करता है तो आप उसके डिलीट किए हुए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं
क्या जरूरी है
आपके फोन में व्हॉट्सएप.
चालू इंटरनेट कनेक्शन.
फोन एंड्रॉयड ओएस 4.4 पर चलना चाहिए.

इन तरीकों को करें फॉलो
सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर से नोटिफिकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करें.
इसके बाद एप को खोलें और ' एलाउ' नोटिफिकेशन और एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस पर क्लिक करें.
इसके बाद एप अपने आप ही आपकी सारी नोटिफिकेशन हिस्ट्री को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा.
अब व्हॉट्सएप पर क्लिक करें और व्हॉट्सएप की सभी नोटिफिकेशन हिस्ट्री को क्लिक करें.
इसके बाद किसी भी कांटैक्ट नंबर या नाम पर क्लिक कर उसका नोटिफिकेशन चेक करें.
ये एप क्या क्या कर सकता है
ये आपको सिर्फ मैसेज का 100 कैरेक्टर ही दिखाएगा.
एक बार डिवाइस को रिस्टार्ट करने पर मैसेज डिलीट हो जाएगा.
एप सिर्फ उन्ही मैसेज को आपको दिखाएगा जिससे कांटैक्ट नंबर से आपको नोटिफिकेशन आई थी या जिसे आपने देखा या बात किया था.
सर्दियों में Washing Machine के साथ न करें ये गलती नहीं तो मिनटों में हो जाएगा खराब, जानिए सही केयर का तरीका
गूगल ने कर ली बड़ी तैयारी, अगले साल लॉन्च करेगी AI glasses, मेटा को मिलेगी टक्कर
अब Apple Watch बताएगी High BP! भारत में शुरू हुआ धमाकेदार फीचर, जानें कौन यूज कर सकता है और कैसे करेगा काम
मोबाइल फटने से पहले सचेत हो जाइए! ये है असली और नकली चार्जर पहचानने का सबसे आसान तरीका
बाथरूम में गीजर बन सकता है जानलेवा! एक छोटी सी गलती से चली जाती है लोगों की जान, जानिए कैसे रहें सुरक्षित
अखिलेश यादव का आरोप, 'सरकार की आलोचना करो तो BJP पुराने केस खोलकर गिरफ्तार करती है'
कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब की मिस्सी रोटी... PM मोदी के NDA सांसदों को दिए डिनर का मेन्यू वायरल
IND vs SA 2nd T20: 10 या 12 नहीं... भारतीय गेंदबाजों ने फ्री में दक्षिण अफ्रीका को दिए पूरे 22 रन; बन गया 'शर्मनाक' रिकॉर्ड
'शोले' की री-रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन का खुलासा, कभी थिएटर में नहीं देखी पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म